Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

हार्दिक पंड्या का इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर संशय, पिछला मैच भी मिस किया था

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हार्दिक पंड्या के खेलने पर संशय बरकरार है। हालांकि, अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी पुष्टि नहीं की है। क्रिकेट की बेवसाइट क्रिकेट नेक्स्ट ने दावा किया है कि 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे। वेबसाइट ने BCCI सूत्रों के हवाले से बताया है कि हार्दिक के लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस करने की संभावना है। उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन सावधानी के तौर पर ऐसा किया जा रहा है। पंड्या धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी नहीं खेले थे। वे अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं।

हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेले गए मैच में 9वें और अपने पहले ओवर में चोटिल हो गए थे। तीसरी बॉल पर हार्दिक का टखना मुड़ा और वह क्रीज पर बैठ गए। मेडिकल टीम ने चोट देखी और उन्हें मैदान से बाहर ले कर गए।