Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान... शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, ऋषभ पंत उप-कप्तान

शुभमन गिल को शनिवार को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया जबकि ऋषभ पंत को इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला से उप- कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम के नेतृत्व पर चयनकर्ताओं का ये फैसला एक्सपेक्टेड था। 

बायें हाथ के युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। करुण नायर सात साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें इस लंबी श्रृंखला के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया। 

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद कहा, ‘‘पिछले साल या उससे भी पहले हमने शुभमन (नेतृत्व के लिए) पर नजर रखना शुरू कर था। हम मानते है कि वह इस काम के लिए सबसे उपयुक्त है। ये काफी दबाव वाला काम है लेकिन वो एक शानदार खिलाड़ी है। हम उसे शुभकामनाएं देते हैं।’’ 

शमी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वो उपलब्ध होंगे, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम से हर्षित राणा और सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है।

भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।