Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें खेल रही है, जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स टीम शामिल हैं।

पहले नंबर पर है साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का नाम, जिन्होंने इस विश्व कप में कुल 8 मैच खेलते हुए 550 रन बना लिए हैं। उनका इस दौरान उच्च स्कोर 174 रन का रहा। डि कॉक ने अब तक कुल 4 शतक जड़े हैं।

दूसरे नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए अब तक कुल 543 रन बना लिए हैं। कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 103 का रहा। किंग कोहली ने इस विश्व कप में कुल 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं।

तीसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र का नाम, जिन्होंने इस विश्व कप में 8 मैच खेलते हुए 523 रन बनाए हैं। रचिन का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 123 रन का रहा। उन्होंने 3 शतक ऍर 2 अर्धशतक ठोके हैं।

चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए 446 रन बना लिए हैं।

पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम, जिन्होंने 8 मैच खेलते हुए कुल 442 रन बना लिए हैं। रोहित ने इस दौरान केवल 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं।