Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

पिता ने भूमि बेचकर दिलाई पिस्टल, बेटे ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य

यूपी: गाजियाबाद के मोदीनगर ग्राम खंजरपुर निवासी गौरव चौधरी ने अजरबेजान में चल रही विश्व चैंपियन शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर गाजियाबाद ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. आपको बता दें की गौरव चौधरी एक किसान परिवार से हैं और उन्होंने सुविधाओं के अभाव के चलते यह उपलब्धि हासिल की है.

गौरव ने बताया कि उनकी जीत का श्रेय उनके कोच और उनके माता-पिता को जाता है क्योंकि उनके पिता ने आर्थिक कमजोरी के बावजूद उनके साथ नहीं छोड़ा और अपनी कृषि भूमि बेचकर गौरव चौधरी को पिस्टल दिलाई थी.

हालांकि गौरव चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार से भी काफी नाराज और मायूस नजर आए उनका कहना है, कि जिस तरह की सुविधा खिलाड़ियों के लिए अन्य राज्यों में देखने को मिलती हैं वैसी सुविधा और संसाधन उत्तर प्रदेश में नहीं है. जिसकी वजह से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है।