Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

इंग्लैंड ने रखा भारतीय साइड आर्म स्पेशलिस्ट, लेफ्टी पेसर्स का सामना करने की तैयारी कराएंगे

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में बडा बदलाव किया है। टीम ने स्टाफ में भारत के साइड आर्म स्पेशलिस्ट सौरभ आंबटकर को शामिल किया है। सौरभ पूरे वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड की टीम के साथ ही रहेंगे और ट्रेवल करेंगें। सौरभ IPL की टीम कोलकता नाइट राइडर्स के साथ लंबे समय से जुड़े है। वह सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। वहां उन्होंने इंग्लैंड के टीम मैनेजर वेन बेंट्ले के साथ मिलकर काम भी किया है। इंग्लैंड 5 अक्टुबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी।

इंग्लैंड अपने बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलिंग के लिए तैयार करने के लिए सौरभ को टीम में रखा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज पिछले कुछ सालों से लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ स्ट्रगल करते नजर आए हैं। इंग्लैंड का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है जहां लेफ्टी पेसर ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड के लिए खतरा बन सकते हैं।