दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली ने 19 रन से मुकाबले को जीता और इसी के साथ लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। आपको बता दें कि इसी के साथ आरसीबी के रास्ते प्लेऑफ में जाने के लिए साफ होते हुए नजर आ रहे हैं,
दरअसल, लखनऊ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जबकि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बोर्ड पर लगाए। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर महज 189 रन ही बना सकी और 19 रन से यह मुकाबला हार गई।
त ने कहा कि अगर मेरे पास पिछला मैच खेलने का भी मौका होता तो हमारे पास क्वालिफाई करने का ज़्यादा अच्छा चांस होता। बता दें कि दिल्ली ने पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गंवाया था, जिसमे अक्षर पटेल ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी।