Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

DC ने की बड़ी घोषणा, ऋषभ पंत को बनाया कप्तान

Rishabh Pant DC Team Captain: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ​ऋषभ पंत एक बार फिर से मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं। साल 2022 के दिसंबर में एक भयंकर सड़क हादसे में पंत बाल बाल बच गए थे। इसके बाद से वे टीम इंडिया के लिए तो नहीं ही खेल पाए हैं, पिछले साल का आईपीएल भी मिस करना पड़ा था। इस बार फिर से बतौर कप्तान पंत की वापसी हो रही है। ऋषभ पंत की वापसी से टीम को न केवल अपना परमानेंट कप्तान मिल जाएगा, बल्कि मिडल आर्डर और भी मजबूत हो जाएगा।

अगर पंत के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब 98 मैच खेलकर 2838 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 34.61 का है और स्ट्राइक रेट 147.97 का है। वे आईपीएल में अब तक 15 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। उन्होंने नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी, जो कई सालों तक एक रिकॉर्ड रहा। पंत इस साल अपनी टीम को कहां तक ले जाते हैं, ये देखना​ दिलचस्प होगा। 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स से खेलती हुई नजर आएगी। ये मैच मोहाली में खेला जाएगा और दिन का मुकाबला होगा। टीम में कुछ बदलाव नीलामी के बाद हुए हैं। लुंगी एंगिडी चोट के कारण आईपीएल का ये सीजन नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को लाया गया है। वैसे तो हैरी ब्रूक भी नहीं खेलेंगे, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान होना अभी बाकी है।