Breaking News

बिहार के भोजपुर में BJP नेता बृजभूषण के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग, सभी सुरक्षित     |   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा पहुंचे, एयरपोर्ट पर सीएम भूपेंद्र ने किया स्वागत     |   मुंबई होस्टेज केस: बच्चों के किडनैपर रोहित आर्या की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत     |   EC ने तरनतारन के DSP जगजीत सिंह और DSP (डिटेक्टिव) सुखबीर के तबादले के आदेश दिए     |   BJP ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत की, पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप     |  

CABI ने टीम इंडिया की जर्सी का किया अनावरण, 11 नवबंर से शुरू होगा महिला T20I विश्व कप

Women T20 World Cup: भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर बुधवार को आगामी ऐतिहासिक महिला टी20 विश्व कप - दृष्टिबाधित क्रिकेट 2025 के लिए टीम इंडिया की आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया। ये विश्व कप 11 नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होगा।

इस उद्घाटन समारोह में सीएबीआई के अध्यक्ष और दिव्यांगजनों के लिए समर्थनम ट्रस्ट के संस्थापक और प्रबंध न्यासी डॉ. महंतेश जी. किवादासन्नावर, सीएबीआई के अधिकारी, टीम के कप्तान और उप-कप्तान और कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख - कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सुश्री मटिल्डा लोबो, महिला टी20 विश्व कप - दृष्टिबाधित क्रिकेट, 2025 की अध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी लेखी, इंडसइंड बैंक, भारत में श्रीलंका की उच्चायुक्त सुश्री महामहिम महिषिनी कोलोन और टीम इंडिया के आधिकारिक समर्थक मौजूद थे।

इंडसइंड बैंक एक दशक से भी ज्यादा समय से दृष्टिबाधित क्रिकेट का गौरवशाली समर्थक रहा है और खेलों के माध्यम से समावेशिता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली पहलों का लगातार समर्थन करता रहा है। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के साथ उनका दीर्घकालिक जुड़ाव, बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के माध्यम से दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए समान मौके पैदा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस जर्सी का अनावरण बेहद गर्व का पल था, क्योंकि भारतीय टीम दुनिया के पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में आयोजित ये टूर्नामेंट 11 से 23 नवंबर, 2025 तक नई दिल्ली, बेंगलुरू और कोलंबो में खेला जाएगा, जिसमें सात देश - ऑस्ट्रेलिया, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका - हिस्सा लेंगे।