Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

मंदिरों-घाटों से अलग हरिद्वार को मिली नई पहचान, बनाया गया है सुविधाओं से लैस नया खेल परिसर

Uttarakhand: धार्मिक नगरी हरिद्वार अब खेल जगत में भी अपना नाम रोशन कर रही है। खेल में रूचि रखने वालों के लिए यहां नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। तो चाहे आप पेशेवर खिलाड़ी हों फिर खेल में नाम कमाना चाहते हों, आप नए बने इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जरूर जाएं। इस पवित्र शहर को अपने मंदिरों और घाटों से अलग अब खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान मिल गई है।

युवाओं ने इस नए परिसर की सुविधाओं की काफी सराहना की। कोच ने कहा कि इस खेल परिसर में शटलर अपनी सर्विस, रिटर्न और स्मैश को निखारने के लिए यहां की बेहतरीन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस परिसर को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। ये नया और विश्व स्तरीय खेल परिसर, शहर को कामयाबी की राह पर आगे बढ़ा रहा है। कुल मिलाकर हरिद्वार खेल परिसर वो जगह है जहां सपने आकार लेने के साथ-साथ साकार भी होंगे।