Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में हुआ एक-एक बदलाव

बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप का सातवां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले हुई टॉस प्रक्रिया में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शाकिब अल हसन के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अपना पहला मैच अफगानिस्‍तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेला, जिसमें उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड टीम को अपने वर्ल्‍ड कप 2023 के उद्घाटन मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। बांग्‍लादेश की कोशिश जहां लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की होगी, वहीं इंग्‍लैंड जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी।


इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। इस मैच के लिए मोईन अली की जगह रीस टॉपले को मौका दिया गया है। वहीं, बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में महमदुल्लाह को बाहर किया गया है। उनकी जगह मेहदी हसन को जगह मिली है।