Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद एफआईएच पुरूष हॉकी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचा "भारत"

Indian Hockey Team: भारत रविवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। एशियाई खेलों से पहले भारत को ये बड़ा तोहफा मिला है। भारत चौथे नंबर से तीसरे नंबर पर पहुंच गया और इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर मौजूद नीदरलैंड और बेल्जियम से पीछे हो गया। 

ये दूसरी बार है, जब भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचा। भारत ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य हासिल करने के बाद यही रैंकिंग हासिल की थी। 41 साल में खेलों में ये भारत का पहला पदक था।

शनिवार को हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने मलेशिया को चार-तीन से हराकर एसीटी खिताब जीता। उन्होंने एक-तीन से पिछड़ने के बाद रोमांचक वापसी की। 2021 में में भारत तीसरे नंबर पर रहा था।

भारतीय हॉकी टीम का अगला मुकाबला 23 सितंबर से हांग्जो में एशियाई खेलों में होगा। एसीटी उपविजेता मलेशिया एफआईएच रैंकिंग में नौवें नंबर पर है। दक्षिण कोरिया 11वें और पाकिस्तान 16वें नंबर पर है।