Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

पुरुषों को धोती-कुर्ता, महिलाओं को साड़ी-सूट, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में अनुष्ठान के लिए ड्रेस कोड लागू

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठान करने वालों को अब ड्रेस कोड का पालन करना होगा। मंदिर प्रशासन ने इससे जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सिर्फ पारंपरिक पोशाक पहने लोग ही मंदिर में अनुष्ठान कर सकते हैं। अनुष्ठान में भाग लेने के लिए पुरुषों को धोती-कुर्ता और महिलाओं को साड़ी या सूट पहनना होगा।

यमुना के तट पर भगवान शिव को समर्पित मनकामेश्वर मंदिर का काफी महत्व है। खास मौकों पर यहां अनुष्ठान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। अनुष्ठानों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का फैसला हिंदू कैलेंडर के मुताबिक सावन का महीना शुरू होने के कुछ सप्ताह पहले आया है।

मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया, "हम लोगों का जो पुराना पौराणिक परिधान है, ऐतिहासिक है कि धोती पहन कर ही पुरुष बैठता है और महिलाएं साड़ी पहन कर पूजन में बैठती हैं। उसी में रुद्राभिषेक करने का यहां गाइडलाइन जारी की गई है। अगर ऐसा कोई पैंट पहन के आता है तो उसको जो है, यहां से धोती व्यवस्था कराई जाएगी और उसको पहनाई जाएगी। तभी वो रुद्राभिषेक या पूजन यहां कर पाएंगे। अन्यथा नहीं करने दिया जाएगा।"