Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे

उच्च गढ़वाल हिमालय क्षेत्र में स्थित चारधाम तीर्थस्थलों में से एक बद्रीनाथ के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। चमोली जिले में मौजूद इस मंदिर के कपाट विजयादशमी पर पारंपरिक पूजा के बाद पुजारियों ने बंद करने का समय तय किया। मंदिर के कपाट मंगलवार, 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को, जबकि गंगोत्री धाम के कपाट दिवाली के अगले दिन बंद होंगे। भारी बर्फबारी और शीतकाल में कड़ाके की ठंड के कारण, उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधाम के कपाट हर साल अक्टूबर या नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जाते हैं और अप्रैल-मई में फिर से खुलते हैं। लगभग छह महीने तक चलने वाली चारधाम यात्रा को राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है।