Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

सद्गुरु जग्गी वासुदेव अयोध्या में राम लला के किए दर्शन, बोले- राम भविष्य की प्रेरणा हैं

Ayodhya: आध्यात्मिक धर्मगुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने सोमवार को अयोध्या में राम लला के दर्शन किए। मीडिया से सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा, "500 साल के संघर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। ये भारत की सभ्यता के इतिहास का एक महत्वपूर्ण कालखंड है। ये किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है। भगवान श्रीराम प्राचीन भारत की एक पहचान हैं पर वो भविष्य की प्रेरणा हैं।"

इससे पहले सद्गुरू जग्गी वासुदेव ने कहा था कि श्रीराम लला के बाल स्वरूप अयोध्या में प्राणा प्रतिष्ठा होना सौभाग्य की बात है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि, राम राज्य का मतलब है उनके मूल्यों व आदर्शों को आत्मसात किया जाए. उन्होंने यह भी कहा था कि पीएम मोदी राम मंदिर का अनुष्ठान कर रहे हैं, यह बहुत खुशी की बात है. अनुष्ठान का मतलब जिस देवता की हम पूजा कर रहे है, उसके गुणों, देवत्व को मन में धारण करना है. यह सिर्फ अनुष्ठान सिर्फ पीएम को ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों को करना चाहिए था.