Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

मेरठ: राम हमारे आराध्य और हम राम के वंशज, कांग्रेस संवाद के दौरान बोले इमरान मसूद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने मेरठ में कांग्रेस के संवाद और कार्यशाला में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राम हमारे आराध्य हैं और हम राम के वंशज हैं. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि राम के घर का न्यौता नहीं दिया जाता राम तो खुद बुलाने वाले हैं. ये राम को लाने वाले कहां से आ गए. इमरान मसूद के इस बयान के सियासत में बड़े मायने निकाले जा अड़े हैं. 

दरअसल, मेरठ से कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया है और 14 जिलों का संवाद और कार्यशाला की, जिसमे लोकसभा चुनाव की चुनौतियों, सुझाव, मुश्किल कमजोरी पर मंथन चल रहा है और 14 जिलों के पदाधिकारी मेरठ पहुंचे हैं.