Breaking News

चुनावी नतीजे और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कोई संबंध नहीं- बोले कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया     |   रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक जारी, नड्डा, ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद     |   EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता, अफवाह फैलाई जा रही है- चुनाव आयोग     |   मणिपुर में शांति-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रहीं राज्यपाल अनसुइया उइके     |   गृह मंत्रालय में अमित शाह की बैठक खत्म, J-K की सुरक्षा व्यवस्था पर चल रही थी चर्चा     |  

रायपुर में भगवान जगन्नाथ का रथ तैयार कर रहे है मुस्लिम कारीगर

सांप्रदायिक सद्भाव का एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए, छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के एक मुस्लिम पिता-पुत्र की जोड़ी सात जुलाई को शहर में होने वाली वार्षिक रथ यात्रा से पहले भगवान जगन्नाथ के लिए रथ बना रही है।

17 फीट ऊंचे रथ का वजन 2500 किलोग्राम होगा और ये 1000 किलोग्राम वजन ले जाने में सक्षम होगा। मुस्लिम कारीगर ने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार रथ का निर्माण किया जा रहा है।

ढाई क्विंटल नीम और सराई की लकड़ी से भगवान जगन्नाथ जी का रथ बनाया जा रहा है। बता दें, रथयात्रा के दिन भारी भीड़ के कारण रथ को मोड़ने में दिक्कत होती है। इसलिए इस रथ में नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 

रथ में स्टेरिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं दुर्घटना से बचने के लिए इसमें ब्रेक की भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा रथ और पहियों में विशेष नक्काशी की जाएगी जिससे रथ की शोभा और भी बढ़ जाएगी।

रायपुर में रथयात्रा के लिए चालीस साल बाद नया रथ बनाया जा रहा है। कलाकारों का कहना है कि इस रचना के माध्यम से, वे लोगों के बीच भाईचारे का संदेश फैलाने की उम्मीद करते हैं।