Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

UP: अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, संगम में डुबकी लगा कर आ रहे हैं भक्त

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। ज्यादातर श्रद्धालु प्रयागराज संगम पर चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अयोध्या का रुख कर रहे हैं। अयोध्या में भारी भीड़ है। फिर भी प्रशासन मुस्ताद है। कई श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ की।

उम्मीद है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करीब 60 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। इसके बाद कई श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी की भी यात्रा करेंगे।