Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा होगी फिर शुरू

दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर को लेकर शुरू हुए विरोध के बाद कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू की थी, लेकिन आपदा के कारण यात्रा को स्थगित कर दिया। दिल्ली में अब केदारनाथ मंदिर को लेकर समिति ने यू टर्न ले लिया है, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू होने जा रही है।

कांग्रेस की द्वितीय चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में शुरू होगी। जो कि 12 सितंबर से पुनः सीतापुर से प्रारंभ होगी और 13 सितंबर को कांग्रेसी केदारनाथ धाम में जलाभिषेक कर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात करेंगे। इस तरह यात्रा दो दिन में समाप्त होगी।

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज किया। इसके बाद मामले में जमकर सियासत हुई। इसके बाद कांग्रेस ने केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा निकाली। जिसमें कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए। हालांकि आपदा की वजह से यात्रा को सीतापुर में ही स्थगित कर दिया गया। अब फिर से सीतापुर से ही कांग्रेस यात्रा को शुरू करने जा रही है। जो कि केदारनाथ धाम में समापन होगा। माना जा रहा है कि केदारनाथ उपचुनाव को देखते हुए ये यात्रा कांग्रेस के लिए काफी अहम है। बदरीनाथ व मंगलौर सीट जीतने के बाद कांग्रेस के लिए केदारनाथ सीट जीतने की चुनौती है।