Breaking News

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |  

ठंड पर आस्था पड़ी भारी, प्रयागराज में संगम पर डुबकी लगाने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Prayagraj: 54 दिन तक चलने वाले माघ मेले में पौष पूर्णिमा के मौके पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रयागराज के संगम घाट पहुंचे। हिंदी कैलेंडर के पौष महीने में पूर्णिमा के दिन तीर्थस्थानों पर स्नान की काफी धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यता है।

सुबह-सुबह प्रयागराज में कड़ाके की ठंडे और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में घाटों पर स्नान करने पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक सुबह के शुरुआती घंटों में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अलग-अलग घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई।

माघ मेले का समापन आठ मार्च को महाशिवरात्रि के साथ होगा। सालाना मेले में सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।