Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

ASI को ज्ञानवापी में सर्वे के लिए आठ सप्ताह और मिले, कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की आपत्ति

वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे पूरा करने और रिपोर्ट जमा करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को आठ सप्ताह का और समय दिया है. जिला न्यायाधीश ए. के. विश्वेश ने मस्जिद प्रबंधन समिति की आपत्ति को खारिज करके एएसआई को ज्यादा समय दिया है.  

एएसआई वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कर रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि 17वीं सदी की मस्जिद बनाने से पहले वहां हिंदू मंदिर की संरचना थी या नहीं. 

इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी जिला अदालत के आदेश को बरकरार रखा था. कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि ये कदम "न्याय के हित में जरूरी है और इससे हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को लाभ होगा." इसके बाद सर्वे शुरू किया गया.