Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अयोध्या: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए देशभर में भेजे जाएंगे 6,000 निमंत्रण

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन के लिए 6,000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह में केवल निमंत्रण वाले लोग ही शामिल हो सकेंगे और 23 जनवरी से मंदिर सभी के लिए खुला रहेगा। 6,000 लोगों की इस लिस्ट में देश भर के धार्मिक संप्रदायों के पुजारी, सांसद, मुख्यमंत्री और कई दूसरे वीआईपी शामिल हैं।

राम मंदिर ट्रस्ट प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने निमंत्रण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए 6,000 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। खाक चौक के पुजारी विष्णु दास महाराज को पहला निमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वो भाग्यशाली हूं कि उन्हें उद्घाटन समारोह का पहला निमंत्रण मिला।

उद्घाटन से पांच दिन पहले मंदिर की प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। मंदिर में पांच-छह फीट की भगवान राम की मूर्ति बनाई गई है। जिसे 17 जनवरी को जुलूस के रूप में सरयू नदी तक ले जाया जाएगा। मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसका जल्द ही सभी राम भक्त दर्शन कर सकेंगे।

22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद भक्त अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।