Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में नई दिशा मिल रही है। ‘पीएम सूर्य घर योजना’ के जरिए अब प्रदेश के घर सौर ऊर्जा से रोशन होने के साथ रोजग़ार के साधन भी बन रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की सब्सिडी के अलावा 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दे रही है। इस योजना का लाभ लेकर उपभोक्ता न केवल अपने घर की बिजली मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकते हैं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए छत्तीसगढ़ से 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। योजना के तहत 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाकर कन्ज्यूमर हर महीने 360 यूनिट बिजली उत्पादन कर रहे हैं, जिससे सालाना 16 हजार रुपए तक खर्च बचाया जा सकता है। यानी छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से सूरज की तपिश अब आंगन में उजियारा और आमजन के लिए राहत दोनों लेकर आ रही है।