अगर आपके पास गाड़ी है तो इसमें कोई शक नहीं है कि आपने उस गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं कराया होगा। इंश्योरेंस कराने से आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट होने या फिर किसी भी तरह का नुकसान पहुंचने पर बीमा के लिए क्लेम कर सकते हैं। लेकिन क्लेम के तौर पर बीमा कंपनी की ओर से आपको गाड़ी की उम्र के हिसाब से राशि दी जाती है। मतलब जैसे-जैसे आपकी गाड़ी पुरानी होती जाती है, उसकी मार्केट प्राइस भी कम हो जाती है। समय के साथ गाड़ी के पार्ट्स भी घिसने लगते हैं या पुराने हो जाते हैं। ऐसे में बीमा की रकम भी गाड़ी की मार्केट वैल्यू के हिसाब से मिलती है। लेकिन अगर आप इसमें जीरो डेप्थ इंश्योरेंस को एड ऑन करवा लें, तो आप गाड़ी बीमा राशि की कमी को रोक सकते हैं। आइए जानते हैं जीरो डेप्थ इंश्योरेंस के फायदे।
जीरो डेप्थ इंश्योरेंस को बम्पर-टू-बम्पर इंश्योरेंस भी कहते हैं। ये एक मददगार कवर है, जो गाड़ी के पुराने होने पर भी बीमा राशि में कमी नहीं होने देता। डेप्रिसिएशन का मतलब होता है किसी संपत्ति में धीरे-धीरे कमी आना, यानी ये वो मददगार कवर है जो बीमा की राशि को कम नहीं होने देता। दरअसल कार इंश्योरेंस को जब आप हर साल रिन्यू करवाते हैं तो कार की वैल्यू के साथ ही इसके इंश्योरेंस की रकम भी कम हो जाती है, लेकिन अगर आप अपने वाहन बीमा के साथ जीरो डेप्थ इंश्योरेंस को भी एड करवा लें, तो बीमा की रकम को कम नहीं किया जाता।
ऐसी स्थिति में अगर आपकी गाड़ी को किसी हादसे में नुकसान पहुंचे, तो इंश्योरेंस कंपनी दावे की सारी रकम का भुगतान करती है। इसमें गाड़ी के पार्ट्स के नुकसान की कीमत भी शामिल होती है। मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय ध्यान रखें कि जीरो डेप कवर को इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ एड ऑन कराने पर प्रीमियम कुछ प्रतिशत बढ़ जाता है। अगर आपने नई गाड़ी ली है तो आपको जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है।
क्या कवर होता है?
इस इंश्योरेंस में कार में मौजूद प्लास्टिक, फाइबर और रबर जैसे पार्ट्स के साथ मेटल बॉडी पार्ट्स और पेंट वर्क जैसी चीजों के लिए पूरी पेमेंट की जाती है।
क्या कवर नहीं होता?
कार के टायर और बैटरी के साथ ही, इंजन डैमेज जैसी चीजें कवर नहीं होती हैं।
किन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी है इंश्योरेंस कवर ?
-अगर आपने नई कार खरीदी है तो आपको जीरो डेप्थ इंश्योरेंस कराना चाहिए, क्योंकि कार या वाहन में डेप्रिसिएशन उसको खरीदने की तारीख के साथ ही शुरू हो जाता है।
-अगर आपके पास बहुत महंगी लग्जरी कार है तो भी ये इंश्योरेंस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि महंगी गाड़ियों के पार्ट्स भी महंगे होते हैं।
-अगर आपने नया-नया गाड़ी को चलाना सीखा है, तो आपको जीरो डेप्थ इंश्योरेंस का कवर जरूर लेना चाहिए।