संयुक्त राष्ट्र (UN) के 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' ने (WHO) ने मंगलवार को तम्बाकू की लत छोड़ने की इच्छा रखने वालों के लिए पहली बार गाइडलाइन जारी किए हैं. जिसमें कई तरह की पहल को लेकर बात कही गई है. इस पूरे मिशन को मैसेज और डिजिटल हस्तक्षेप के जरिए एक-दूसरे को जागरूक करने की बात रखी गई है.
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा, यह दिशा-निर्देश इन खतरनाक उत्पादों के खिलाफ हमारी वैश्विक लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा, दुनिया के ज्यादातर देश ऐसे हैं जिनके नौजवानों में धूम्रपान की लत एक खतरनाक रूप ले चुकी है.
यह ऐसा मिशन है जो लोगों को तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा. दरअसल, यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि खराब लाइफस्टाइल, नौजवानों के बीच धूम्रपान की लत के कारण उससे संबंधित बीमारियों का बोझ पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. इसलिए इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है.