Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

Paris Olympics: पहलवान रीतिका हुड्डा को क्वार्टर फाइनल में मिली हार, ये नियम रहा वजह

भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा को पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के 76 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की एइपेरी मेतेट के खिलाफ बराबरी के बाद आखिरी प्वाइंट गंवाने के कारण हार का सामना करना पड़ा। अपना पहला ओलंपिक खेल रही 21 साल की रीतिका ने टॉप सीड पहलवान को कड़ी टक्कर दी और शुरुआती वक्त में वे एक प्वाइंट की बढ़त बनाने में कामयाब रहीं।

बाद में रीतिका ने कड़ी टक्कर देने के बावजूद ‘पैसिविटी यानी बहुत ज्यादा रक्षात्मक रवैये की वजह से एक प्वाइंट गंवाया जो इस मैच का आखिरी प्वाइंट साबित हुआ। नियमों के मुताबिक मुकाबला बराबर रहने पर आखिरी प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है।

किर्गिस्तान की पहलवान अगर फाइनल में पहुंचती है तो रीतिका के पास रेपेचेज से ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का मौका होगा। इस वेट कैटेगरी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली पहलवान रीतिका ने इससे पहले टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।