Breaking News

यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ते हुए केरल के एक शख्स की मौत, एक अन्य घायल     |   भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |  

मेरठ के युवक को सऊदी में सुनाई मौत की सजा, मादक पदार्थ की तस्करी में दोषी मिला

मेरठ के मुंडाली ग्राम रछोती के जैद पुत्र जुबैर को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने मौत की सजा सुनाई है। इस मामले में सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने जैद को अपना पक्ष रखने को कहा है। एसएसपी मेरठ को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि यदि परिवार के लोग पैरवी करना चाहते हैं तो वह कोर्ट से संपर्क कर सकते है।

मीडिया से बात करते हुए एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जैद जेदाह सेंट्रल जेल सऊदी अरब में 15 जनवरी 2023 से बंद है। मादक पदार्थ की तस्करी का मामला सऊदी क्रिमिनल कोर्ट मक्का में चल रहा है। वहां पर जैद को इस मामले में सजा-ए मौत सुनाई गई है।

आपको बता देंं सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय से अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही है। मंत्रालय से एसएसपी मेरठ में संपर्क किया गया। पत्र में कहा गया है कि जैद के परिजनों को ये जानकारी दे दी जाए।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर जाकर नोटिस जारी किया। परिजनों का कहना है कि वह सऊदी अरब जाकर पैरवी करेंगे। पुलिस का कहना है कि जैद पहले मेरठ में मादक पदार्थ की तस्करी करता था। इसके बाद वह सऊदी अरब चला गया और वहां उसने ये काला धंधा शुरु कर दिया।

जहां जैद सऊदी अरब में कार चालक की नौकरी करने गया था। परिवार वालों का कहना है कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में कैसे जुड़ा इसकी उनको जानकारी नहीं है। परिवार वालों को कहना है कि जैद 2021 में सऊदी अरब गया था और 2023 में वह मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार हो गया।

अब उसको वहां की कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। एसएसपी द्वारा दिए गए नोटिस के मुताबिक उनको 15 जनवरी 2025 तक अपनी बात रखने का मौका दिया गया है। परिजनों को कहना है कि वह अपनी बात जाकर कोर्ट में रखेंगे। जिस तरह से सऊदी अरब में जैद को मौत की सजा दी गई है, उसके बारे में लोगों क कहना है कि यह मेरठ में पहला मामला है। इस तरह से मेरठ के किसी भी युवक को दूसरे मुल्क में पहली बार मौत की सजा मिली है। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हम से सिर्फ रिपोर्ट मांगी गई है। सऊदी अरब का अपना कानून है। हम इस बारे में सिर्फ अपनी रिपोर्ट दे सकते हैं।

जहां अब जैद को सजा-ए-मौत की सजा सुनाए जाने के बाद परिजनों का बुरा हाल है। जैद के पिता जुबैर और मां रिहाना का कहना है कि बेटे के साथ ये क्या हुआ कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है। सात भाइयों में जैद दूसरे नंबर का है। जैद के बड़े भाई नईम भी सऊदी अरब में कार चालक हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि पहले जो गाड़ी वह चलाता था उसका एक्सीडेंट हो गया था। 

इसके बाद कंपनी ने उस पर रिकवरी का नोटिस दे दिया था। जिसके बाद जैद एक पुलिसकर्मी की निजी कार चला रहा था। इसी दाैरान जैद पर 700 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुए थे, जिसके बाद 15 जनवरी 2023 से वह जेल में बंद है।