Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

ताइवान में भूकंप, फंसे कई भारतीय नागरिक

Earthquake In Taiwan: ताइवान में 7.4 रिक्टर स्केल के विनाशकारी भूकंप के बीच कई भारतीय ताइवान में फंसे हुए हैं। इसके लिए भारत-ताइपे एसोसिएशन (India-Taipei Association) ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। संगठन ने भारतीयों से इस संकट की घड़ी में इस एडवाइजरी का ही पालन की अपील की है। इसके अलावा ताइवान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की है। संगठन ने इस एडवाइजरी और हेल्पलाइन को अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए लोगों के साथ शेयर करने को भी कहा है।

भारत ताइपे एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, महत्वपूर्ण सलाह बुधवार, 03 अप्रैल 2024 को तड़के पूर्वी ताइवान के तट पर आए भूकंप के मद्देनजर, ताइवान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सहायता, मार्गदर्शन या स्पष्टीकरण के लिए भारत ताइपे एसोसिएशन द्वारा निम्नलिखित आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की गई है। : मोबाइल: 0905247906 ईमेल: ad.ita@mea.gov.in सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सलाह का पालन करें। आईटीए ताइवान में भारतीय नागरिकों से भी अनुरोध करता है कि वे व्यापक प्रसार के लिए इस सलाह को अपने स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से साझा करें