Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

खराब मेंटल हेल्थ का दिल पर पड़ता है असर, हार्ट अटैक का बढ़ सकता है जोखिम

खराब खानपान से लेकर आजकल की स्ट्रेसफुल लाइफ के चलते दिल और दिमाग से जुड़ी समस्याओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. ज्यादातर लोग सोचते हैं कि स्ट्रेस, डिप्रेशन यानी खराब मेंटल हेल्थ दिमाग से जुड़ी होती है, लेकिन ये पूरी तरह से सही नहीं है.खराब मानसिक स्वास्थ्य आपके दिल की सेहत पर भी बुरा असर डाल सकता है. जागरूकता की कमी के चलते लोग दिल की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए फिजिकल हेल्थ पर तो ध्यान देते हैं लेकिन मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज कर देते हैं और इसी वजह से कई बार हार्ट डिजीज का जोखिम बढ़ता है. हालांकि अगर शुरुआती तौर पर इसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो भविष्य में हार्ट अटैक के खतरे से बचा जा सकता है.