Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पहाड़ों पर बर्फबारी से कांपेगी दिल्ली, हवा में भी होगी ठंड

पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. दोपहर की धूप अच्छी लग रही है तो सुबह और रात में पारा लगातार गिर रहा है. IMD की मानें तो इस सप्ताह ठंड में और बढ़ोतरी होगी. खासतौर से दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहेगी और दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश होगी.

उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे पैर पसार रही है. खासतौर से जम्मू, कश्मीर, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 0 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. खासतौर से बीत 16 नवंबर को रेवाड़ी के बावल में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में भी तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा कई पहाड़ी इलाकों में तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान के मुताबिक इस सप्ताह ठंड में और बढ़ोतरी होगी. IMD के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से कम होगा, खास तौर से 25 नवंबर तक तापमान में गिरावट के साथ कोहरा छाने की संभावना है.