Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

अदाणी विझिंजम पोर्ट ने जीता अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

Thiruvananthapuram: अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (AVPPL) ने श्रमिकों और कार्यस्थलों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के चलते ब्रिटिश सेफ़्टी काउंसिल से वर्ष 2023 के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार जीता है। 

2024 के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारों में विशिष्ट स्थान हासिल करने वाले 269 वैश्विक संगठनों में से एक AVPPL भी है, जबकि कुल 1,124 संगठनों को यह पुरस्कार दिया गया है। ये संगठन निर्माण, विनिर्माण, तेल, गैस, खनन, बिजली और उपयोगिता सहित सभी क्षेत्रों से चुने गए हैं। दुनियाभर के 49 देशों से विजेताओं को चुना गया, जिनमें 269 संगठनों को विशिष्ट स्थान, 456 को मेरिट और 399 को पास प्रदान किया गया।

APSEZ के CEO अश्वनी गुप्ता ने कहा, "यह उपलब्धि हमारे सभी कामकाज में उच्चतम सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह हमारी पूरी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है, और यह देश में सबसे सुरक्षित बंदरगाह बनाने में हमारी स्थिति की पुष्टि करता है।"