Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

'आप हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहेंगे', पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए लिखा,"'श्री प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। उनकी राजनीतिक कौशल और बौद्धिकता ने हमारे देश को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी अंतर्दृष्टि और नेतृत्व अमूल्य था। व्यक्तिगत रूप से हमारी बातचीत हमेशा समृद्ध रही है। उनका ज्ञान प्रगति की दिशा में हमेशा एक मार्गदर्शक के तौर पर होगा।"

प्रणब मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आज उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी एक किताब का विमोचन करने वाली हैं। अपने पिता की जिंदगी पर लिखी किताब "इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स" का वो आज विमोचन करने वाली हैं। इस किताब को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। दरअसल, इस किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कई घटनाक्रमों का जिक्र है।