Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

क्या सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें किन-किन राज्यों में रहेगी छुट्टी

सोमवार 27 नवंबर 2023 को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा है। नवंबर महीने में कई त्योहार की वजह से बैंक हॉलिड थे। एक बार फिर से लंबा वीकेंड रहेगा। इस हफ्ते 25 नवंबर चौथा शनिवार, 26 नवंबर रविवार और 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्ति पूर्णिमा के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि 27 नवंबर को देश के सभी बैंक बंद नहीं रहेंगे। ऐसे में आपको एक बार चेक करना चाहिए कि क्या आपके शहर में भी 27 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे या नहीं।

कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती पर्व मनाया जाता है। ऐसे में कई राज्यों में बैंक हॉलिडे बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 27 नवंबर 2023 को अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।