Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

रुपये क्यों बर्बाद करें? जब 20 रुपये में मिलने वाली इन चीजों से हो जाएगा फेशियल

किचन में कॉफी, शहद, एलोवेरा समेत कई ऐसी सस्ती चीजें मौजूद होती हैं जो स्किन केयर में बेस्ट हैं. खास बात है कि इनका यूज काफी आसान है और इनसे बेस्ट रिजल्ट तक पाए जा सकते हैं. जानें चीप और बेस्ट होममेड फेशियल के बारे में…

क्लींजिंग

आप घर पर मौजूद दूध से फेस की क्लींजिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर भी फेस की डीप क्लीनिंग कर सकते हैं. इसके लिए दूध या लेमन से बने गुलाब जल को रूई में लें और इसे स्किन पर हल्के से रब करें. ऐसा करने से स्किन पर मौजूद गंदगी आसानी से रिमूव हो पाएगी.

कॉफी से स्क्रबिंग

आप कॉफी में थोड़ा सा नींबू, शहद मिलाकर चेहरे की स्क्रब कर सकते हैं. आप चाहे तो सिर्फ शहद और कॉफी से भी एक्सफोलिएशन के इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. ये फेशियल का सबसे अहम स्टेप है क्योंकि इससे चेहरे पर मौजूद गदंगी अच्छे से रिमूव हो पाती है.

स्टीम का प्रोसेस

आप चाहे तो अपने गमले में मौजूद तुलसी से पत्तों से बने पानी की स्टीम ले सकते हैं. इससे पोर्स खुल पाते हैं और उनमें मौजूद डस्ट बाहर आ पाती है.

फेशियल का स्टेप

किचन के मौजूद गेहूं के आटे में दही और कस्तूरी हल्दी (चुटकी भर), गुलाब जल और थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें. पेस्ट के बन जाने के बाद इसे फेस पर लगाएं और हल्के हाथों से 15 मिनट तक मसाज करें. मसाज के दौरान उंगलियों को फेस पर ऊपर की ओर ही चलाएं. इसके बाद नॉर्मल पानी से फेस को धो लें.