Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने से क्यों बच रहे हैं अखिलेश

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सीट शेयरिंग को लेकर INDIA गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और सपा के बीच बुधवार को हुई बैठक आगे तो बढ़ी, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी और अब फाइनल फैसला तो राहुल गांधी-अखिलेश यादव के दरबार में होगा. राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं और 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दाखिल होंगे. सपा-कांग्रेस भले ही INDIA गठबंधन में साथ हो, लेकिन ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में यूपी के ‘दो लड़कों’ की जोड़ी साथ नजर नहीं आएगी.

राहुल गांधी के अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 फरवरी को चंदौली जिले से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. कांग्रेस की यह यात्रा यूपी में 11 दिनों तक रहेगी और 18 से 20 जिलों से होकर गुजरेगी. पीएम मोदी के संसदीय सीट वाराणसी से, सोनिया गांधी के संसदीय सीट रायबरेली और अपनी पुरानी सीट अमेठी से होते हुए लखनऊ, बरेली और आगरा के जरिए राजस्थान में दाखिल होगी. इस तरह राहुल गांधी पूर्वांचल से लेकर अवध, रुहेलखंड और बृज क्षेत्र के सियासी समीकरण को साधते हुए नजर आएंगे.