Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

पीएम मोदी को क्यों कहना पड़ा मेरे पास साइकिल भी नहीं है आपके पास तो मारूती है

 देश के प्रधानमंत्री जब बोले  की मेरे पास साईकिल भी नहीं है तो  सोचो भला आप  उस समय लोगों के दिमाग  में  क्या चलेगा जी हां आज  कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ जब  खुद पीएम मोदी को ये कहना पड़ा कि मेरे पास तो एक साइकिल भी नहीं और उनके पास तो मारूती वैन है। पीएम मोदी के इस वक्तव्य को सुनकर हर कोई आश्चर्य  हो गया।

दरअसल पीएम मोदी मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम में  शिरकत करने हुए गए थें जहां विकसित  भारत संक्लप यात्रा के लाभार्थियों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।  जहां लाऱों लाभार्थी पहुचें हुए थें और साथ हजारों बीजेपी कार्यरक्रत शामिल थें। उसी दौरान पीएम मोदी एक स्वंय सहायता समूह की कार्य कर्ता से सवांद कर रहें तो तभी पीएम मोदी उस महिला कार्यक्रता से बड़ें ही माजाकिया अंदाज में कहते हैं कि हमारे पास  तो एक सइकिल भी नहीं है और उन्होनें अपने दम पर मारूति वैन ले ली और रोजगार के अवसर पैदा किए।  ज्यादा से ज्यादा रोजगार बढ़ावे की कवायद  शुरू की।  इतनी ही नहीं पीएम  मोदी   ने देवास जिले में एक लाख तीन हजार दीदीयों  में से उपस्थित सदस्य रूबीना खान से संवाद किया।  इस कार्यक्रम  की दिग्गज हस्तियां भी शामिल रहीं। 

 सवांद के दौरान रूबीना ने पीएम मोदी को बताया कि उन्ह्नोनें ने अपने जीवन में कड़ संघर्ष किया है। जो पहले वो पेशे से मजदूर थीं। 2017 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जिसके बाद से जीवन ही बदल गया। लोन लेकर गांव में ही रोजगार  शुरू किया जिसकी वजह से कारोबार चलाया मारूती वैन ली  ।रूबीना की इसी बात पर पीएम ने कहा कि आप के पास मारूती है मेरे पास तो साइकिल भी  नहीं है।