Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

भारत ने गोवा को 14 साल बाद क्यों आजाद कराया

19 दिसंबर यानी आज का दिन गोवा के लिए बेहद अहम है. आज से ठीक 62 साल पहले 19 दिसंबर 1961 को गोवा को पुर्तगाल से आजादी मिली थी और वो भारत का हिस्सा बना था. तब से 19 दिसंबर को गोवा लिबरेशन डे या गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. गोवा 451 साल बाद पुर्तगाल से आजाद हुआ था. पुर्तगाल से गोवा को आजाद कराने के लिए भारत ने सैन्य ऑपरेशन किया था. इसे ऑपरेशन विजय का नाम दिया. ये ऑपरेशन करीब 36 घंटे तक चला. भारत ने पुर्तगाली शासन के खिलाफ गोवा, दमन एवं दीव पर हमला किया.

पुर्तगाल से मुक्त कराने के बाद गोवा, दमन एवं दीव भारत के केंद्र शासित प्रदेश बने. बाद में 1987 में गोवा को राज्य का दर्जा दिया गया. हालांकि दमन एवं दीव अभी भी केंद्र शासित प्रदेश है. 1510 से गोवा पुर्तगाली शासन के अधीन था. 1947 में भारत की आजादी के बाद भारत ने पुर्तगाल से उसके क्षेत्रों को वापस सौंपने को कहा, लेकिन पुर्तगाल ने इस पर बातचीत करने से इनकार कर दिया. तब प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू चाहते थे कि गोवा को कूटनीतिक तरीकों से देश में शामिल किया जाना चाहिए.