Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कहा इससे भयानक कुछ भी नहीं

दिल्ली हाई कोर्ट का कहना है कि पत्नी के जीवित रहते हुए विधवा के रूप में काम करते हुए देखना एक पति के लिए इससे दुखद कोई और अनुभव नहीं हो सकता है. इस तरह का व्यवहार बेहद क्रूर है. साथ ही कोर्ट का कहना है कि अगर पति या पत्नी दूसरे को वैवाहिक रिश्ते से वंचित करता है तो विवाह टिक नहीं सकता है. इस तरह का काम करना भी क्रूरता है. ये टिप्पणी जस्टिस सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने की है.

कोर्ट का कहना है कि पति और पत्नी के बीच वैवाहिक कलह इस हद तक पहुंच चुकी है कि दोनों पक्षों के बीच विश्वास, समझ, प्यार और स्नेह पूरी तरह खत्म हो गया. ये मर चुका रिश्ता कटुता, मतभेदों और लंबी मुकदमेबाजी से ग्रसित है. इस रिलेशनशिप को आगे जारी रखने की कोई भी जिद केवल क्रूरता को बढ़ावा देगी. किसी भी वैवाहिक रिश्ते का आधार साथ रहने और दाम्पत्य संबंध है.