Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

जिसकी इच्छा होगी वो आएगा, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बोले वीएचपी अध्यक्ष

Ayodhya Ram Mandir: विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने गुरुवार को कहा कि जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आना चाहते वो उनकी इच्छा है। आलोक कुमार ने कहा कि जो लोग अयोध्या आना चाहता हैं, वे आएंगे। कौन नहीं आना चाहता, ये उसकी इच्छा है। सभी को आमंत्रित किया गया।

आलोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है तो विपक्ष के नेता को भी आमंत्रित किया गया है। अगर बीजेपी अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है तो सभी विपक्षी दलों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। आलोक कुमार ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि ये हिंदुओं का त्योहार है। अगर वे नहीं आना चाहते हैं तो ये उनकी इच्छा है।