Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

कोई मुसलमान-सिख होता तो न जाने क्या हो जाता

संसद में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शख्स विजिटर गैलरी से सदन में कूद गए. दोनों ने इस दौरान स्मोक बम से अटैक किया और धुआं फैल गया. आरोपियों के पास स्मोक बन कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने छीना. इसके बाद अन्य सांसदों ने मिलकर आरोपियों को पकड़ा. वहीं, इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है. विपक्षी पार्टियां संसद की सुरक्षा को लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं. आरोपियों के धर्म को लेकर भी बयानबाजी चल रही है. सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा है कि अगर कोई मुसलमान या सिख होता तो न जाने क्या हो जाता, इसलिए यही कहूंगा कि ऐसे लोगों को जाति धर्म के चश्मे से न देखें. देश सबका है.

गुरजीत सिंह औजला ने बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद ने पास दिलाया, अगर कोई विपक्षी होता तो अब तक गद्दार बता देते, जबकि मुझे नहीं लगता बीजेपी सांसद ने जानबूझकर गलती की, ये हम सब करते हैं. पूरे मामले की जांच हो. बता दें कि आरोपी प्रताप सिम्हा के पास पर ही संसद में एंट्री किए थे. गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि दूसरे आरोपी को मैंने अकेले दबोचा. उसने अचानक कुछ निकाला. बाद में पता चला स्मोक बम है. वो तो कुछ भी खतरनाक हो सकता था. मैंने उससे छीना, लेकर बाहर गया फेंकने, फिर सिक्योरिटी को दिया.