Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

कौन है साकिब नाचन जिसे NIA ने दबोचा?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह देशभर में 44 जगहों पर छापेमारी की. एजेंसी ने कर्नाटक समेत महाराष्ट्र में ठाणे, पुणे और मीरा भायंदर के कई ठिकानों पर छापेमारी की. आईएसआईएस आतंकी साजिश मामले में एनआईए की छापमेारी 41 लोकेशन सिर्फ ठाणे जिले की हैं. 2 लोकेशन पुणे की हैं. एक लोकेशन कर्नाटक की है. एनआईए की छापेमारी में साकिब नाचन जो कि मुंबई ब्लास्ट का आरोपी था बाद में सजा काटकर 2017 में जेल से रिहा हुआ था. एनआईए ने उसे हिरासत में लिया है.

साकिब का बेटा शामिल नाचन पहले से ही गिरफ्तार है. शामिल नाचन पर आरोप है कि वो आतंकी संगठन ISIS की आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय था. आज गिरफ्तार हुआ आरोपी पिता साकिब नाचन पर भी आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए आईईडी के बनाने, ट्रेनिंग और टेस्टिंग में शामिल होने का आरोप है.

शामिल नाचन पहले से गिरफ्तार संदिग्धों के साथ काम कर रहा था. इनमें जुल्फिकार अली बड़ोड़ावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, सिमाब नसीरुद्दीन काजी और अब्दुल कादिर पठान समेत कुछ अन्य संदिग्धों के साथ काम कर रहा था. NIA ने बताया कि दो आरोपी इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी, ‘अल सूफा आतंकवादी गिरोह’ के सदस्य थे और फरार थे.