Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

कौन है लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर संपत नेहरा

बठिंडा जेल में बंद कुख्यात शार्प शूटर संपत नेहरा एक बार फिर चर्चा में है. 2010 के दशक में इस बदमाश का हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बड़ा खौफ था. यहां तक कि बॉलीवुड भी इस बदमाश के खौफ से कांपता था. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड संपत नेहरा ने साल 2018 में एक्टर सलमान खान की सुपारी ली थी. उन्हें मारने के लिए हैदराबाद भी पहुंच गया था, लेकिन हरियाणा पुलिस के तेज तर्रार आईपीएस और हरियाणा एसटीएफ के आईजी सतीस बालान को भनक लग गई और उन्होंने टीम भेज कर उसे अरेस्ट कर लिया था.तब से यह बदमाश कभी गुरुग्राम तो कभी दिल्ली और पंजाब की जेलों में चक्कर काट रहा है.

इस समय इस बदमाश पर करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कराने का आरोप है. पुलिस का दावा है कि लॉरेंस विश्नोई के कहने पर संपत नेहरा ने ही राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा को गोगामेड़ी की हत्या का टास्क दिया. वहीं रोहित गोदारा ने अपने गुर्गों को भेज कर इस वारदात को अंजाम दिया है.फिलहाल हत्या और फिरौती के एक मामले में बठिंडा जेल में है. मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले में राजगढ़ तहसील के थलैड़ी गांव निवासी संपत नेहरा के पिता रामचंद्र नेहरा चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे.