Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

कहां है विपक्ष? कुछ जेल में, कुछ धरने पर और कुछ ED के दफ्तर

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अंतरिम बजट के साथ पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. बीजेपी इस बार 400 पार सीट का लक्ष्य लेकर चल रही है. बजट के दौरान मोदी सरकार पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी नजर आई. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के टारगेट का रोडमैप पेश करेगी. यही वजह है कि सरकार बजट में लोक लुभावने वादे करने से दूर रही है. हिंदुत्व के एजेंडे पर भी बीजेपी खुद को फिट मानकर चल रही है, राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है दूसरी ओर ज्ञानवापी में हिंदू पक्ष की ओर से पूजा भी शुरू हो चुकी है, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर विपक्ष कहा है?