Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

ब्याज की रकम ने देने पर महिला का अपहरण... निर्वस्त्र कर पीटा, JDU प्रवक्ता बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

बिहार के पटना में दलित महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद जेडीयू प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने सोमवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटना में दलित महिला का कथित तौर पर पहले अपहरण किया गया और फिर उसे निर्वस्त्र कर पीटा गया।

के. सी. त्यागी ने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। जब देश के किसी भी हिस्से में महिला उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न होता है तो हम शर्मिंदा होते हैं। हम आश्वासन देते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

महिला ने आरोपित से कथित तौर पर 1,500 रुपये लिए थे। लेकिन महिला की तरफ से पैसे लैटाए जाने के बाद भी आरोपित ब्याज देने की मांग कर रहा था। जब महिला ने ब्याज देने से इनकार कर दिया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की।

पीड़िता का आरोप है कि शनिवार रात करीब 10 बजे आरोपित प्रमोद सिंह अपने बेटे और चार साथियों के साथ उसके घर आया। उसे जबरन अपने घर ले गया जहां उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने कहा कि प्रमोद सिंह ने अपने बेटे से उस पर पेशाब करने के लिए भी कहा था। महिला आरोपित के घर से भागने में कामयाब रही, जिसके बाद लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।

पीड़िता ने बताया कि उसने कर्ज की रकम लौटा दी थी। आरोपितों ने महिला को धमकी दी कि अगर ब्याज के पैसे नहीं दिए तो वे उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।