Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

कर्नाटक में क्या बदलेगा CM? उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बयान से कयास तेज

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए फिर से रस्साकस्सी तेज हो गई है. कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया वहां के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जाते हैं. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को उनके मुख्यमंत्री बनाने के संबंध में बयान दिया है. इससे फिर से सीएम पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के बारे में कोई भी फैसला उनकी पार्टी कांग्रेस करेगी. उपमुख्यमंत्री के बयान को कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है.