Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

ये कैसी बेबसी…ममता बनर्जी ने घोषित कर दिए सभी उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा की सभी 42 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर कांग्रेस से गठबंधन के दरवाजे बंद कर दिए हैं. कांग्रेस बेबस नजर आ रही है और अभी आखिरी वक्त तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने गिड़गिड़ाना चाहती है. पार्टी को समझ नहीं आ रहा है कि अब वह किस स्थिति में बंगाल में अपनी लड़ाई लगेगी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि पता नहीं बीजेपी का ममता पर क्या दबाव है, कांग्रेस आखिरी वक्त तक उनसे बात करने के लिए तैयार है.

जयराम रमेश ने कहा है कि TMC के साथ हम सफल नहीं हो पा रहे हैं. हम चाहते हैं कि गठबंधन हो जाए. TMC सोच रही है कि हम विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल, इंडिया गठबंधन होने के बाद से ही दोनों पार्टियों में मतभेद सामने आने लगे थे. बंगाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी कई बार ममता बनर्जी और टीएमसी पर सवाल खड़े करते आए हैं, जबकि टीएमसी के नेता भी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते रहे हैं. भले ही इंडिया गठबंधन के मंच पर ममता बनर्जी साथ दिखाई दी हों, लेकिन प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ तीर कमान खिंचे दिखाई दिए हैं.