देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है. आंधी-तूफान और बारिश के कारण इन इलाकों में लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. तेलंगाना समेत कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश हुई. वहीं, आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. आगामी 4 से 5 दिनों तक यह दौर जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, यह बदलाव मुख्य रूप से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती प्रभाव के कारण है, जो वर्तमान में मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब व उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर केंद्रित है.
मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 6 से 8 मई तक भारी बारिश और 9 मई को गरजचमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी), यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से गुरुवार तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें वृद्धि की आशंका है.
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से सात डिग्री कम है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं सापेक्ष आर्द्रता 63 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता "मध्यम" श्रेणी में दर्ज की गई तथा शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 119 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी व बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार, अगले चार से पांच दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान लोगों को लू से राहत मिलेगी. इसके अनुसार आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान व दूसरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है।
गुजरात के कई हिस्सों में रविवार को बेमौसम बारिश हुई थी, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. इसी के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के कई क्षेत्रों में और बारिश होने तथा अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है.