Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

गरीबों के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत तब मजबूत बनेगा जब चार जातियां गरीब, किसान, महिला और युवा सशक्त होंगी। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा का सबसे बड़ा मकसद ये सुनिश्चित करना है कि सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभार्थी ना छूटे।

पीएम मोदी ने कहा कि जब से यात्रा शुरू हुई है तब से करीब 12 लाख नए उज्ज्वला योजना लाभार्थियों ने मुफ्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गरीबों के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो रही है।

पीएम मोदी ने उन लाभार्थियों से भी बातचीत की जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पिछले साल 15 नवंबर को शुरू हुई थी। तब से पीएम मोदी ने पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ समय-समय पर बातचीत की है।

ये यात्रा देश भर में सरकार की प्रमुख योजनाओं के लागू कराने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक समय से पहुंच सके। पांच जनवरी को इस अभियान से जुड़ने वालों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा हो गई।