Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

हार्ट अटैक से दिग्गज डायरेक्टर गौतम हलदर का निधन, विद्या बालन को बनाया था 'हीरोइन'

सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने फिल्ममेकर और थिएटर आर्टिस्ट गौतम हलदर का निधन हो गया है। डायरेक्टर ने 3 नवंबर को 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। गौतम के निधन से उनके चाहने वाले, सितारे और परिवार शोक में डूबा हुआ है।

शुक्रवार को गौतम हलदर की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। गौतम के सीने में दर्द होने लगा था, जिसके बाद तुरंत उन्हें पास के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। कोलकाता के एक हॉस्पिटल में गौतम ने आखिरी सांसे लीं। 

गौतम हलदर के निधन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है।CM ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा, "प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक और थिएटर पर्सनैलिटी गौतम हलदर के निधन से दुखी हूं। उनका निधन संस्कृति जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।"

गौतम हलदर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। उन्होंने रवीन्द्रनाथ टैगोर का 'रक्त कराबी' समेत 80 से ज्यादा स्टेज शोज किए हैं। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर साल 2003 में 'भालो थेको' से की थी। इसी फिल्म से अभिनेत्री विद्या बालन ने एक्टिंग शुरू की थी।