Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संभाला इंडस्ट्रीज मंत्रालय का कार्यभार

Kiren Rijiju: पशुपति कुमार पारस के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाला।

मीडिया को संबोधित करते हुए रिजुजू ने कहा कि वो पूरी जिम्मेदारी से करेंगे और विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले, "फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का मंत्री के रूप में मुझे अतिरिक्त प्रभार संभालने का मौका दिया है। उसके लिए मैं धन्यवाद देते हुए, मैं अपने ओर से कमिटमेंट मैं देना चाहता हूं कि इस जिम्मेदारी का मैं बहुत अच्छी तरह से निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा।"

"हमारे इस फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का मंत्रालय में भी जो 100 दिन का काम करने का लक्ष्य रखा है, वो भी पूरी तैयारी के साथ और विकसित भारत का संकल्प को पूरा करने के लिए, जो प्लान, पॉलिसीज, एक्शन प्लान जितना भी तैयारी किया है, उसको भी बहुत ही अच्छी तरह से हम और आगे ले जाने के लिए पूरा कोशिश करेंगे।"

पारस ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगियों के साथ सीट शेयरिंग का जो समझौता किया है, उससे उनकी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) को अलग कर दिया है। ये उनकी पार्टी के साथ अन्याय है।