Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री शाह, भाजपा की संभागीय बैठक से पहले रूठे नेताओं से की चर्चा

ग्वालियर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम 5.30 बजे पहुंचे हैं। वह यहां ग्वालियर में भाजपा की संभागीय बैठक में भाग लेंगे। चुनाव की रणनीति और तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे, लेकिन उससे पहले अंचल में रूठे नेताओं से उन्होंने वन टू वन की है। इसके बाद अभी संभागीय बैठक शुरू हो गई है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर में वेलकम केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया है।

इस दौरान शहर हाई सिक्योरिटी जोन में बदल गया है। इसके लिए पुलिस अफसर व जवानों सहित करीब डेढ़ हजार जवान व अफसरों का बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। अमित शाह के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

भाजपा की संभागीय बैठक व चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम 5.30 बजे ग्वालियर पहुंचे हैं। वह सीधे एयरबेस से बैठक स्थल होटल रेडिसन आए। उनके साथ में दो केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया आए हैं। यहां वह करीब ढाई घंटे से ज्यादा बैठक में रहेंगे। यहां अमित शाह चुनाव की तैयारियों और जीत के लिए बनाई गई रणनीति की समीक्षा करेंगे। पर उससे पहले उन्होंने रूठे नेताओं को बुलाकर वन टू वन किया है। इन नेताओं को समझाया है कि यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि एकजुट होकर दूसरों से लड़ने का है।